15 अगस्त, दिन गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे पठन-पाठन सामाग्री सह सामूहिक भोजन कार्यक्रम का आयोजन बाल संस्कार केंद्र, ओबर में किया जाएगा
13 अगस्त, 2024 :जोहर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन, कोकर के द्वारा आयोजित एवं भारत विकास परिषद के रांची मध्य एवं महानगर शाखा के द्वारा प्रायोजित "श्याम सुंदर बाल संस्कार केंद्र, ओबर (Current Location : 23°25'29.5"N 85°37'45.4"E https://goo.gl/maps/HggSMRHWfcGxEMLe9) में 15 अगस्त, दिन गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे पठन-पाठन सामाग्री सह बच्चों के साथ सामूहिक भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 25 बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, स्केल, पेंसिल बॉक्स, कलर बॉक्स एवं फोल्डर दिया जाएगा ।