28 जुलाई, दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे वस्त्र वितरण सह सामूहिक भोजन कार्यक्रम का आयोजन संस्कार केंद्र ओबर में किया जाएगा
जोहर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन, कोकर ,भारत विकास परिषदक (पूर्वी रीजन) दक्षिण झारखंड प्रांत के रांची मध्यएवं महानगर शाखा के तत्वाधान में 28 जुलाई, दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे वस्त्र वितरण सह बच्चों के साथ सामूहिक भोजन कार्यक्रम का आयोजन "श्याम सुंदर बाल संस्कार केंद्र ओबर (Current Location : 23°25'29.5"N 85°37'45.4"E https://goo.gl/maps/HggSMRHWfcGxEMLe9) में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी बच्चियों को सूट, पैजामा और दुपट्टा, छोटे बच्चियों को फ्रॉक एवं बच्चों को टी शर्ट दिया जाएगा। साथ ही साथ संस्कार केंद्र में एक सीलिंग फैन भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में आप सभी आमंत्रित हैं।